दिल्ली

दिल्ली न्यूज: सो रहे थे लोग...अचानक आई धमाके की आवाज; पंजाबी बस्ती में 4 मंजिला इमारत गिरने से अफरा-तफरी

दिल्ली के के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में एक 4 मंजिला इमारत ढहने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।​​

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली : सब्जी मंडी थाना इलाके के पंजाबी बस्ती में मंगलवार की सुबह एक 4 मंजिला इमारत ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर ढह गई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। गनीमत रही हादसे के वक्त बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। हालांकि, पास की बिल्डिंग में फंसे लोगों को फायर कर्मियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली में गिरी 4 मंजिला इमारत

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग पहले से ही जर्जर हालत में थी। निगम ने पहले ही बिल्डिंग को डेंजर घोषित किया हुआ था। लेकिन, उसे गिराया नहीं गया। इस बार अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर बिल्डिंग और कमजोर हो गई और मंगलवार की सुबह अचानक ढह गई। बिल्डिंग के गिरते ही इलाके में धुएं का गुबार सा उठा और सोते लोग जग गए।

दैनिक जागरण के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फायर सर्विस ने पास की इमारत से करीब 14 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।

End Of Feed