दिल्ली

Delhi News: यमुना विहार में बड़ा हादसा, पिज्जा हट के एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट, 5 घायल

Delhi News: दिल्ली के यमुना विहार में स्थित पिज्जा हट के आउटलेट में एसी कंप्रेसर में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां और पुलिस की टीम मौजूद हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली के यमुना विहार में पिज्जा हट के फूड आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाग आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

पिज्जा हट के एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर) (फोटो - Canva)

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए 5 लोगों में से तीन पिज्जा हट के वर्कर है और दो राहगीर है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण ब्लास्ट हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर पर पिज्जा हट है और पहली मंजिल पर एक ऑफिस स्थित है। दूसरी मंजिल पर लोग रहते हैं। लेकिन हादसे के दौरान ऊपर के दोनों फ्लोर खाली थे। इससे सटीक कारणों को जानने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

फरीदाबाद में एसी ब्लास्ट

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कल (8 सितंबर) को ग्रीनफील्ड कॉलोनी में स्थित एक मकान में एसी में ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। यहां शॉर्ट सर्किट के कारण एसी में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। उसी प्रकार आज दिल्ली के यमुना विहार इलाके में पिज्जा हट में एसी का कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ।

End Of Feed