दिल्ली

जीएसटी दरों में कटौती, व्यापारियों के सामने बिक्री को लेकर बड़ी चुनौती

22 सितंबर से करीब 400 वस्तुओं और सेवाओं पर नई जीएसटी दरें लागू होंगी। सरकार चाहती है कि इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिले।लेकिन पुराने माल को नई दरों पर बेचने को लेकर छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

FollowGoogleNewsIcon

केन्द्र सरकार ने करीब 400 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है। 22 सितंबर से नई दरें लागू होंगी। खाने पीने का सामान, रोजमर्रा की चीजें, इलेक्ट्रॉनिक्स, गाड़ियां और बीमा जैसी सेवाएं सस्ती हो जाएंगी। सरकार चाहती है कि जीएसटी कटौती का फायदा तुरंत आम जनता तक पहुंचे। लेकिन सवाल यह है कि दुकानदार और व्यापारी इसके लिए कितने तैयार हैं।

1001702787.jpg

पुराना माल नई दरों पर बेचना मुश्किल

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दुकानों और गोदामों में पहले से ही पुरानी दरों वाला हजारों टन माल पड़ा है। अब 22 सितंबर से उपभोक्ताओं को नए दाम पर वही माल बेचना सबसे बड़ी चुनौती होगी। दुकानदारों और कंपनियों को मिलकर कीमत घटानी होगी ताकि ग्राहकों को फायदा मिल सके।

End Of Feed