दिल्ली

दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे RW 10/28 को लेकर बड़ा अपडेट; अपग्रेडेशन कार्य हुआ पूरा, संचालन होगा जल्द शुरू

दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे RW 10/28 16 सितंबर से फिर से चालू होने की संभावना है। रनवे का अपग्रेडेशन कार्य पूरा हो गया है, जो पहले मई में भीड़भाड़ के कारण स्थगित हुआ था। अपग्रेडेशन के तहत इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को CAT III मानक के अनुरूप किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Airport Runway Reopening: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली के DIAL ऑपरेटर ने बताया कि रनवे RW 10/28 को 16 सितंबर से संचालन के लिए फिर से खोला जा सकता है, क्योंकि इसका अपग्रेडेशन कार्य पूरा हो गया है।

दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे RW 1028 को लेकर नया अपडेट (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

रनवे के अपग्रेडेशन कार्य को पहले मई में भीड़भाड़ की समस्या के कारण स्थगित किया गया था। इसके बाद यह रनवे 15 जून से तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया था।

रनवे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि यह CAT III मानक के अनुरूप हो सके। इसके पूरा होने के बाद धुंध या कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ानों का संचालन संभव हो पाएगा।

End Of Feed