दिल्ली

*“बंटी-बबली की तर्ज पर ठगी का खेल खत्म: फर्जी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जोड़ी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में”*

दिल्ली पुलिस ने फर्जी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का गिरोह पकड़ा टीवी और OTT सीरियल में ब्रेक दिलाने के नाम पर करते थे ठगीदिल्ली की महिला से 24 लाख रुपए ऐंठे स्टार प्लस व हॉटस्टार पर रोल दिलाने का झांसापुलिस को 20 से अधिक एनसीआरपी शिकायतों से लिंक मिला जम्मू-कश्मीर समेत 5 मामलों में वांटेड थे आरोपी देशभर के होटलों से ऑपरेट करते थे नेटवर्क दिल्ली, यूपी, एमपी, गुजरात, केरल और कर्नाटक में बदलते रहे ठिकाने

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली पुलिस ने फिल्म ‘बंटी और बबली’ से प्रेरित एक हाई-प्रोफाइल ठगी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। फर्जी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनकर टीवी और OTT सीरियल में रोल दिलाने का झांसा देने वाले दो ठगों, तरुण शेखर शर्मा और आशा सिंह उर्फ भावना, को गिरफ्तार किया गया है।इस जोड़ी ने दिल्ली की एक महिला से स्टार प्लस और हॉटस्टार पर रोल दिलाने के नाम पर 24 लाख रुपये ठग लिए।

IMG_5664.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 15 बैंक पासबुक/चेकबुक और 8 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि यह गिरोह 20 से अधिक एनसीआरपी शिकायतों से जुड़ा था और जम्मू-कश्मीर समेत 5 मामलों में वांटेड था।

प्रीमियम होटलों से चलता था ठगी का नेटवर्क

End Of Feed