दिल्ली

Delhi Rain Accident: तेज बारिश के कारण धड़ाम से गिरा पेड़, नीचे दबी कार और बाइक; एक शख्स की मौत

दिल्ली के कालकाजी इलाके में तेज बारिश के कारण एक विशाल पेड़ गिर गया। जिसके नीचे एक कार और बाइक दब गई। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा का इस्तीफे भी मांगा।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Rain Accident: दिल्ली के कालकाजी इलाके में तेज बारिश की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बीच सड़क एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रही बाइक पेड़ की चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पास से एक कार भी गुजर रही थी। यह कार भी पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया।

दिल्ली में बारिश के कारण दर्दनाक हादसा

पेड़ को क्रेन की मदद से हटाया गया

इस घटना में पेड़ गिरने के कारण सड़क भी जाम हो गई। पेड़ को सड़क से हटाने के लिए दो क्रेन्स की मदद लेनी पड़ी। लेकिन पेड़ काफी विशाल था, इस कारण पहले उसे कटर से काटा गया। जिसके बाद पेड़ के टुकड़ों को उठाकर ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बाइक चालक सुधीर कुमार की पेड़ की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी प्रिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आतिशी ने प्रवेश वर्मा का इस्तीफा

कालकाजी में हुए हादसे के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नाकामी के कारण कई दिल्लवासी अपनी जान गवा चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के इस्तीफे की भी मांग की। आतिशी ने इस घटना को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को पत्र भी लिखा है।

End Of Feed