दिल्ली

Delhi Waterlogging: दिल्ली में भारी बारिश से इन सड़कों पर जमा हुआ पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में गुरुवार सुबह से हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक बाधित हुआ है। IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित है। प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
delhi waterlogging

जलजमाव से ट्रैफिक पड़ा सुस्त (फाइल फोटो | PTI)

Delhi Traffic Update: दिल्ली में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है। बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात धीमा हो गया, जिससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा हुई।

दिल्ली में झमाझम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र में 13.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, आया नगर में 57.4 मिमी, पालम में 49.4 मिमी, लोधी रोड पर 12 मिमी, प्रगति मैदान में 9 मिमी और पूसा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इन इलाकों में जमा हुआ पानी

बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ, जिसमें रिंग रोड, दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्से और मध्य व पूर्वी दिल्ली को जोड़ने वाली कई मुख्य सड़कें शामिल हैं। सुब्रतो पार्क, बाहरी रिंग रोड, द्वारका सेक्टर-20, गुरुग्राम में बसई रोड और गाजियाबाद व नोएडा के कुछ हिस्सों से प्राप्त दृश्यों में वाहनों को जलमग्न सड़कों से गुजरते हुए देखा गया। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते एम्स अंडरपास में जलभराव हो गया है। इस वजह से मरीजों और उनके तीमारदारों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रैफिक पुलिस की आई एडवाइजरी

दिल्ली यातायात पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ताजा बारिश के कारण जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में जलभराव के कारण ओल्ड जीटी रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। भीड़भाड़ से बचने के लिए, यात्रियों को ओल्ड जीटी रोड से जाने से बचने की सलाह दी जाती है और उनसे तदनुसार योजना बनाने या वैकल्पिक मार्ग चुनने का अनुरोध किया जाता है।’’

यह भी पढ़ें- दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जमा हुआ पानी, देखें तस्वीरें

दिल्ली में गिरा पारा

IMD ने कहा कि बारिश के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है ‘तैयार रहें’। इसके तहत दिल्ली के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

यहां पढ़ें- दिल्ली में दिनभर कैसा रहने वाला है मौसम का हाल, स्वतंत्रता दिवस पर भी क्या होगी बारिश

AQI मध्यम श्रेणी पर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 110 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited