दिल्ली

Delhi Metro: मेट्रो फेज 4 को लेकर बड़ी खबर, पूरा हुआ दूसरी टनल का काम

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने फेज-4 की गोल्डन लाइन के एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर 1550 मीटर लंबी दूसरी भूमिगत सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह सुरंग किशनगढ़ और वसंत कुंज के बीच स्थित है, और इसका निर्माण 96 मीटर लंबी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) द्वारा किया गया।

FollowGoogleNewsIcon

राजधानी दिल्ली में मेट्रो का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने फेज 4 के गोल्डन लाइन पर दूसरी टनल का कार्य पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि एरोसिटी-तुगलकाबाद कारिडोर पर 1550 मीटर लंबी दूसरी भूमिगत सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है। यह सुरंग किशनगढ़ और वसंत कुंज के बीच बनाई गई है। बुधवार को 96 मीटर लंबी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने सुरंग की खुदाई का काम पूरा किया।

दिल्ली मेट्रो फेज 4 की टनल का काम पूरा हुआ

अगले वर्ष तक पूरा होगा ये कॉरिडोर

गोल्डन लाइन की कुल लंबाई 23.62 किलोमीटर होगी, जिसमें से 19.34 किलोमीटर भूमिगत और 4.28 किलोमीटर का एलिवेटेड हिस्सा होगा। डीएमआरसी ने इस कॉरिडोर के निर्माण का लक्ष्य अगले वर्ष तक रखा है। गोल्डन लाइन पर अप लाइन और डाउन लाइन के लिए दो समानांतर गोलाकार सुरंगों का निर्माण किया गया है। पहली सुरंग का काम मार्च 2023 में पूरा कर लिया गया था।

नई सुरंग को जमीन से 22.86 मीटर गहराई पर बनाया गया है, जिसमें कुल 1105 रिंग लगाए गए हैं, जिनका आंतरिक व्यास 5.8 मीटर है। इसके निर्माण में अर्थ प्रेशर बैलेंसिंग मेथड (ईपीबीएम) तकनीक का उपयोग किया गया है। फेज-4 परियोजना के तहत कुल 40.109 किलोमीटर भूमिगत लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गोल्डन लाइन का 19.343 किलोमीटर भूमिगत खंड शामिल है।

End Of Feed