दिल्ली

Delhi Metro फेज चार को लेकर आया बड़ा अपडेट, पूरा हुआ मौजपुर-मजलिस मेट्रो कॉरिडोर का वायाडक्ट, साल के अंत में शुरू हो सकता ट्रेन का संचालन

दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज को लेकर आए अपडेट के अनुसार, मौजपुर-मजलिस मेट्रो कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली में मेट्रो का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी से वांछित रहे इलाके में भी मेट्रो को पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो फेज चार में मौजपुर-मजलिस मेट्रो कॉरिडोर का वायाडक्ट पूरी तरह से तैयार हो चुका है,जबकि केवल पांच स्टेशनों के फिनिशिंग का काम बाकी है। यह कॉरिडोर मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क-मौजपुर-शिव विहार) का विस्तार है।

Delhi Metro फेज चार को लेकर आया बड़ा अपडेट

साल के अंत शुरू हो सकता है मेट्रो का संचालन

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन वर्ष के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इस 13.391 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में आठ स्टेशन होंगे, जिसमें से बुराड़ी से जगतपुर गांव के बीच 4.6 किलोमीटर पर मेट्रो का ट्रायल हो चुका है। जगतपुर गांव से मौजपुर के बीच का वायाडक्ट भी तैयार है।

End Of Feed