दिल्ली

फर्जी पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 70 हज़ार रुपए

दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिले के थाना फर्श बाजार टीम ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो खुद को भारतीय सेना का पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट बताकर लोगों को धोखा दे रहा था।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिले के थाना फर्श बाजार टीम ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो खुद को भारतीय सेना का पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट बताकर लोगों को धोखा दे रहा था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक युवती से करीब ₹70 हज़ार ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के पास से आर्मी की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं।

1 सितंबर को फर्श बाजार निवासी 28 वर्षीय युवती दामिनी ने पुलिस को PCR कॉल कर बताया कि एक युवक खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर उससे शादी करने की बात कर रहा है और अब तक उससे ₹70 हज़ार वसूल चुका है। पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू की।

सामने आया सच

जांच में पता चला कि दामिनी नोएडा में मेडिकल स्टोर चलाती हैं। उनकी मुलाकात आरोपी दीपांशु (23 वर्ष), निवासी संजीव नगर, कानपुर से एक रिश्तेदारी में हुई थी। वहीं उसने खुद को "भारतीय सेना के पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट" के तौर पर पेश किया। वह कई बार आर्मी की वर्दी पहनकर भी दामिनी से मिलने आया।

End Of Feed