दिल्ली

दिल्ली में इंटरस्टेट मोबाइल तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 228 महंगे फोन समेत सरगना गिरफ्तार

​​दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पूर्वी जिला की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़े संगठित मोबाइल फोन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पूर्वी जिला की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़े संगठित मोबाइल फोन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सरगना मोहतार शेख समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 228 महंगे मोबाइल फोन और तीन देसी कट्टे बरामद किए हैं। यह गिरोह पिछले 4-5 वर्षों से सक्रिय था और अब तक करीब 1 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन नेपाल और बांग्लादेश की तस्करी नेटवर्क को सप्लाई कर चुका है।

गिरफ्तारी कैसे हुई

2 सितंबर की शाम एसटीएफ को सूचना मिली कि कुख्यात रिसीवर मोहतार शेख अपने दो साथियों के साथ दिल्ली में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने सराय काले खां स्थित वेस्ट-टू-वंडर पार्क के पास जाल बिछाया। शाम करीब 7:15 बजे तीनों आरोपी दिखाई दिए और टीम ने उन्हें घेरकर दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और तीन बैगों में भरे 228 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद फोनों में एप्पल जैसे प्रीमियम ब्रांड भी शामिल हैं, जिनकी कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये तक आंकी जा रही है।

सरगना और उसका नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों में मोहतार शेख (33), मोहम्मद गुलु शेख (33) और अब्दुल शमीम (22) शामिल हैं, जो सभी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि मोहतार शेख ही इस नेटवर्क का सरगना है। वह दिल्ली-एनसीआर के स्नैचरों और चोरों से महंगे फोन बेहद कम दामों में खरीदता और फिर बिचौलियों के ज़रिए नेपाल व बांग्लादेश में ऊँचे दामों पर बेचवाता था।

End Of Feed