दिल्ली

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली को मिली कामयाबी

दिल्ली पुलिस ने सराय रोहिल्ला थाने की टीम द्वारा मथुरा में चल रही एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई पिछले दस दिनों में दूसरी बड़ी सफलता है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए गए। फैक्ट्री तक पहुंचने के लिए पुलिस को जलभराव वाले दुर्गम रास्ते से होकर गुजरना पड़ा।

FollowGoogleNewsIcon

Illegal Arms Factory Mathura: दिल्ली पुलिस ने सराय रोहिल्ला थाने की टीम द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान में मथुरा (यूपी) में चल रही एक और अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई महज 10 दिनों में दूसरी बड़ी सफलता है। पुलिस ने 60 वर्षीय आरोपी शिव चरण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, कच्चा माल और फैक्ट्री में इस्तेमाल की जा रही मशीनें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, पहले 1 सितंबर को अलीगढ़ में चल रही हथियार फैक्ट्री का खुलासा हुआ था, जहां से आरोपी हनवीर गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान उसके साथी शिव चरण का नाम सामने आया।

ये चीजें हुईं जब्त

गहन तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम 11 सितंबर को मथुरा के गांव अनैर्दा गढ़ी पहुंची। फैक्ट्री यमुना नदी के किनारे एक पानी से घिरे इलाके में बनी हुई थी। टीम को वहां तक पहुंचने के लिए करीब 3 किलोमीटर तक 5 से 8 फीट गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी की, जहां 14 देसी पिस्टल (9 सिंगल बैरल, 5 डबल बैरल), एक मस्कट गन, 350 से ज्यादा पिस्टल बनाने का कच्चा माल, 50 बैरल, 28 छोटे बैरल पाइप, लकड़ी के हैंडल और हथियार बनाने की मशीनें बरामद की गईं।

आगे की जांच जारी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वह हनवीर के साथ मिलकर फैक्ट्री चलाता था, लेकिन हाल ही में हनवीर अलीगढ़ में नई फैक्ट्री शुरू कर चुका था, जिसके बाद शिव चरण अकेले ही इस यूनिट को चला रहा था। हथियारों की बिक्री हनवीर के जरिए होती थी और मुनाफा दोनों में बराबर बांटा जाता था। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क में जुड़े बाकी लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।

End Of Feed