दिल्ली

Delhi News: जलजमाव से जाम में फंसी दिल्ली, कश्मीरी गेट से कालिंदी कुंज तक पानी-पानी; सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन

Delhi Traffic Jam: दिल्ली में यमुना नदी के बढ़े जलस्तर और जलभराव के कारण कश्मीरी गेट, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और कालिंदी कुंज समेत कई इलाकों में गुरुवार को भारी जाम लग गया। जिसके चलते यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। साथ ही यात्रियों को मेट्रो इस्तेमाल करने की भी सलाह दी।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली में कई जगहों पर यमुना नदी में आई बाढ़ का पानी भर जाने के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में भारी जाम लग गया। जिससे कश्मीरी गेट, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और कालिंदी कुंज इलाके सहित कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई। अचानक हुए जलजमाव ने सुबह के व्यस्त समय में यातायात को बाधित कर दिया, जिससे यात्री घंटों तक फंसे रहे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भारी यातायात की जानकारी देते हुए कहा कि दो किलोमीटर जैसी छोटी दूरी तय करने में भी घंटों लग रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि उन्हें समय पर दफ्तर पहुंचने के लिए अपने वाहन घर पर छोड़कर दिल्ली मेट्रो का सहारा लेना पड़ा।

दिल्ली में जलजमाव के कारण भारी ट्रैफिक (PTI)

दिल्ली के प्रमुख रास्ते जलमग्न

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, यातायात पुलिस ने बताया कि यमुना नदी के आसपास के इलाकों में भारी जाम की सूचना मिली है और कई जगहें जलमग्न हो गई हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कश्मीरी गेट, रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर और कालिंदी कुंज के आसपास बाढ़ का पानी सड़कों पर आ गया है, वहां यातायात जाम देखा गया। आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए मार्ग परिवर्तन करना पड़ा।’’ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए एक परामर्श जारी किया, जिसमें विशेष रूप से चंदगी राम अखाड़ा से राजघाट की ओर जाने वाले लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया गया।

जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

परामर्श के अनुसार, वाहनों को सिग्नेचर ब्रिज से गुजरने, फिर राजघाट और अन्य गंतव्यों की ओर जाने से पहले पुश्ता रोड और राजा राम कोहली मार्ग से जाने को कहा गया है। एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह व्यवस्था वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने और भीड़भाड़ से बचने के लिए की गई है।’’ अधिकारियों ने यात्रियों से ऐसे जलमग्न हिस्सों से पूरी तरह बचने और इसके बजाय दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने का आग्रह किया, जो अप्रभावित रही।

End Of Feed