दिल्ली

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, 1 से 4 रुपए की बढ़ोतरी

FollowGoogleNewsIcon

लगभग आठ साल बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। सोमवार से लागू हुई इस नई व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को पहले से 1 से 4 रुपये ज्यादा किराया देना होगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि यह बढ़ोतरी फेयर फिक्सेशन कमेटी (FFC) की सिफारिश और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फैसले के बाद की गई है।

क्यों बढ़ाना पड़ा किराया?

DMRC के अनुसार, कोविड महामारी के दौरान हुए भारी नुकसान, जापान की एजेंसी JICA को कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी, मेट्रो ट्रेनों और ढांचे की मरम्मत, नेटवर्क की देखरेख और कर्मचारियों के वेतन जैसी चुनौतियों ने आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया था। चूंकि पिछले आठ साल से किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ था, इसलिए अब मामूली बढ़ोतरी की गई है।

End Of Feed