दिल्ली

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा – लक्ज़री कार चोर गिरफ़्तार, 100 किलोमीटर पीछा कर दबोचा गया

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस टीम और रंजीत नगर थाना पुलिस ने मिलकर एक बड़े इंटरस्टेट ऑटो-लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी को 100 किलोमीटर लंबा पीछा कर हरियाणा के मुरथल से गिरफ़्तार किया। पकड़ा गया आरोपी अमृतसर (पंजाब) का अमनदीप सिंह (42 वर्ष) है, जो पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुका है।

29 जुलाई को रंजीत नगर इलाके से एक इनोवा कार चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गिरोह के पीछे पंजाब का शातिर बदमाश अमनदीप है।

11 अगस्त की रात को पुलिस को ख़बर मिली कि आरोपी दिल्ली से चोरी की हुई फॉर्च्यूनर कार लेकर पंजाब की ओर जा रहा है। पुलिस ने ट्रैप लगा कर आरोपी का पीछा किया पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की बहुत कोशिश की करीब 100 किलोमीटर तक पुलिस को अपने पीछे दौडाता रहा लेकिन पॉलिसीके ने उसे मुरथल टोल के पास घेर लिया। उस समय उसने पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाया और खेतों में छिपने के बावजूद काबू कर लिया गया।

End Of Feed