दिल्ली

Delhi Murder: जहांगीरपुरी में नाबालिग की हत्या, आरोपी ने क्लिनिक के अंदर घुसकर मारी गोली

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार शाम एक क्लिनिक में एक नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी लड़का भी नाबालिग बताया जा रहा है। उसकी मृतका से पहले से जान-पहचान थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Murder News: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां सोमवार शाम को एक क्लिनिक के अंदर एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक नाबालिग लड़का है। वारदात के बाद आरोपी अपने एक साथी के साथ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक फोटो (istock)

दोनों में पहले से थी जान-पहचान

सूत्रों के अनुसार, मृतक लड़की और आरोपी के बीच पहले से जान-पहचान थी। दोनों जहांगीरपुरी के ही निवासी बताए जा रहे हैं। आरोपी लड़के ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा है।

CCTV में दिखे दोनों आरोपी

पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जब्त कर लिया गया है, जिसमें दोनों आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

End Of Feed