दिल्ली

VIDEO: 'भक्तों का दुख सह नहीं पाते...', GST रिफॉर्म पर मनोज तिवारी ने गुनगुनाया भजन; अनोखे अंदाज में की PM मोदी की तारीफ

Bihar Election 2025: जीएसटी सुधार (GST Reform) को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने शनिवार को अपने आवास पर एक विशेष भजन गाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “अवतारी पुरुष” बताते हुए उनके सम्मान में गीत गुनगुनाया। उन्होंने गाने के अंदाज में कहा कि बिहार का अपमान करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। हाल ही में बिहार कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया था, जहां बिहार की तुलना बीड़ी से की गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Election 2025: भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने शनिवार को अपने आवास पर जीएसटी सुधार (GST Reform) को लेकर एक विशेष भजन गाया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “अवतारी पुरुष” बताते हुए उनके सम्मान में गीत गुनगुनाया।

पीएम मोदी की तारीफ में सांसद मनोज तिवारी ने गुनगुनाया भजन।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

भक्तिमय माहौल के बीच मनोज तिवारी ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने गाने के अंदाज में कहा कि बिहार का अपमान करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। हाल ही में बिहार कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया था, जहां बिहार की तुलना बीड़ी से की गई थी।

जीएसटी में सुधार, एक ऐतिहासिक कदम: मनोज तिवारी

कार्यक्रम के बाद टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था और जीएसटी सुधार में जो कदम उठाए हैं, वे ऐतिहासिक हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के बयानों को बिहार की अस्मिता पर सीधा हमला बताया और संगीत के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने पीएम मोदी की लीडरशिप की सरहाना करते हुए गाया, "भक्तों का दुख सह नहीं पाते, व्याकुल हो जाते हैं। हाथ पकड़ कर भवसागर से पार लगाते हैं। सच्चे मन से श्रद्धा से जब भक्त बुलाते हैं। गोविंद चले आते हैं। गोपाल चले आते हैं।"

End Of Feed