दिल्ली

टूटी सड़कों और जलभराव ने बढ़ाई दिल्ली में यातायात समस्याएं; राजधानी में भारी ट्रैफिक जाम से हाल-बेहाल

सोमवार को नई दिल्ली में सुबह से रात तक लगातार बारिश ने राजधानी के यातायात को प्रभावित कर दिया। कई इलाकों में जलभराव और टूटी सड़कों के कारण वाहन चालकों को लंबा जाम झेलना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस और सिविक एजेंसियां मिलकर सड़कों पर यातायात सुचारू करने में जुटी रहीं।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Traffic Jam: नई दिल्ली में सोमवार को सुबह से रात तक रुक-रुक कर बारिश ने यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया, जिससे राजधानी के कई इलाकों में ड्राइवरों को लंबा जाम झेलना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी पूर्वी, दक्षिण, मध्य, नई दिल्ली, शाहदरा और उत्तर-पूर्वी जिलों में देखी गई।

भारी बारिश से दिल्ली में यातायात बाधित (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 150 से अधिक स्थानों से जलभराव और जाम की शिकायतें मिलीं। दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी और नई दिल्ली में निर्माण कार्य और टूटी सड़कों ने स्थिति को और जटिल बना दिया। यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी के अनुसार, प्रमुख चौराहों पर यातायातकर्मी मैनुअल तरीके से ट्रैफिक संचालन में जुटे रहे। भारी बारिश के कारण आईटीओ, विकास मार्ग और नई दिल्ली में भीषण जाम लग गया।

सोशल मीडिया का लिया लोगों ने सहारा

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, और कई जगह गाड़ियों के खराब होने से जाम और बढ़ गया। पुलिस ने बताया कि 40 से अधिक स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल भी खराब हो गए थे। ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित सिविक एजेंसियों को अलर्ट किया और खुद भी सड़क पर उतरकर यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर लोग अपनी परेशानियों को साझा कर रहे थे, और पुलिस ने प्रभावित मार्गों से बचने की सलाह दी।

End Of Feed