दिल्ली

पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर पसरा अवैध फैक्ट्रियों का कूड़ा; नगर निगम की लापरवाही से जनता का हाल-बेहाल

पूर्वी दिल्ली के यमुनापार इलाके में अवैध फैक्ट्रियों की वजह से सड़कों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं। जाफराबाद, वेलकम और सीलमपुर जैसे क्षेत्रों में रात के समय फैक्ट्री संचालक सड़क किनारे कपड़ों की कतरन और कचरा फेंकते हैं। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी और लगातार जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Illegal Factories: पूर्वी दिल्ली के यमुनापार इलाके में अवैध फैक्ट्रियों की लापरवाही ने सड़कों को कूड़े के ढेर में बदल दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। जाफराबाद, वेलकम, सीलमपुर और पुराना सीलमपुर जैसे क्षेत्रों में करीब 250 अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं, जिनमें ज्यादातर कपड़े की सिलाई से जुड़ी हैं।

अवैध फैक्ट्रियों की वजह से सड़कों पर कूड़ा (सांकेतिक फोटो: Canva)

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये फैक्ट्री संचालक रात के समय कपड़ों की कतरन और अन्य कचरा बोरियों में भरकर सड़कों के किनारे फेंक देते हैं। नगर निगम की लापरवाही के चलते यह कूड़ा कई दिनों तक सड़क पर पड़ा रहता है, जिससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्या लगातार बनी रहती है।

जाफराबाद रोड मार्केट एसोसिएशन द्वारा "कूड़ा न डालें" जैसे पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक इन फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे।

End Of Feed