दिल्ली

दिल्ली में मंगेतर ही निकला चोर, 1 किलो सोना लेकर फरार, पुलिस ने धर दबोचा

दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक ऐसा मामला सुलझाया है जिसने सबको हैरान कर दिया। एक युवती का मंगेतर ही उसका सबसे बड़ा धोखेबाज निकला। पुलिस ने 2 सितंबर को नितेश को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित एक होटल से दबोच लिया।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक ऐसा मामला सुलझाया है जिसने सबको हैरान कर दिया। एक युवती का मंगेतर ही उसका सबसे बड़ा धोखेबाज निकला। दरअसल, पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका मंगेतर नितेश वर्मा (30) शादी के खर्चों के लिए दिया गया 1 किलो का पुश्तैनी सोने का बार नकली से बदलकर फरार हो गया।

पहले भी कर चुका था चोरीशिकायतकर्ता ने बताया कि अगस्त 2024 में सगाई के कुछ महीने बाद ही उसके घर से कई सोने-चांदी और हीरे के गहने गायब हो गए थे। उस समय शक नितेश पर गया था, लेकिन सबूत न मिलने पर मामला दब गया।

End Of Feed