दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा: नाइजीरियाई नागरिक समेत 6 गिरफ्तार, 7 किलो मेथम्फेटामाइन बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स सप्लायर्स के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स सप्लायर्स के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करीब 7 किलो मेथम्फेटामाइन (Methamphetamine) बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 21 करोड़ रुपये है। इस मामले में 6 लोगों को दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाइजीरियाई नागरिक और एक महिला भी शामिल हैं।

ड्रग्स सप्लायर्स के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सुहैल नाम का शख्स, जो केरल में कई NDPS केस में वांछित है, दिल्ली में छिपा हुआ है और दक्षिण भारत में ड्रग्स सप्लाई करता है। इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत की अगुवाई में टीम ने छापा मारकर सुहैल और उसके साथी सुजिन को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 किलो से ज्यादा मेथम्फेटामाइन बरामद हुआ।

पूछताछ में पता चला कि इनका नेटवर्क नाइजीरियाई नागरिकों से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने छतरपुर और मोहन गार्डन इलाके से नाइजीरिया के रहने वाले टोबी डेको को भी पकड़ा, जिसके पास से ड्रग्स बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम बेंगलुरु पहुंची और वहां से मोहम्मद जहीद और उसकी पत्नी सुहा फातिमा को गिरफ्तार किया। आखिर में ग्रेटर नोएडा से एक और नाइजीरियाई नागरिक चिकवाडो किंग्सले भी दबोच लिया गया।

End Of Feed