दिल्ली

Delhi: एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी; अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार

मध्य दिल्ली में एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 34.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹41 लाख है। ओडिशा से दिल्ली आ रही इस ड्रग्स की खेप को राजघाट के पास जाल बिछाकर पकड़ा गया।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: मध्य दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 34.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 41 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के सुपौल निवासी विनोद और मणि भूषण, तथा दिल्ली के कोटला मुबारकपुर निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है।

अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट में 3 गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो: Canva)

उपायुक्त निधिन वालसन ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार तड़के टीम को सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने राजघाट डीटीसी बस डिपो के पीछे लूप रोड पर जाल बिछाया और एक सफेद स्विफ्ट डिजायर टैक्सी को रोककर तलाशी ली। टैक्सी में बैठे तीनों तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद गांजा दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में नशा तस्करी से जुड़े अन्य अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

End Of Feed