दिल्ली

IPS अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता की किताब पुलिसिंग एंड क्राइम ट्रेंड्स इन इंडिया का विमोचन

दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता की किताब "पुलिसिंग एंड क्राइम ट्रेंड्स इन इंडिया" का विमोचन किया गया।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: 27 जुलाई 2025 को दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता की किताब "पुलिसिंग एंड क्राइम ट्रेंड्स इन इंडिया" का विमोचन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, किरण चौधरी, और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्येकर्म के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त श्री संजय अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक केवल एक अफसर के अनुभवों का संकलन नहीं, बल्कि एक गहरी सोच और सामाजिक जिम्मेदारी की झलक है। दिनेश गुप्ता ने जिस तरह पुलिसिंग को समाज सेवा के रूप में देखा है, वह प्रेरणादायक है। आज जब पुलिसिंग नई चुनौतियों से जूझ रही है, ऐसे में यह किताब नीति निर्माताओं और अधिकारियों के लिए दिशा दिखाने वाली साबित हो सकती है।

किताब में भारत की प्राचीन पुलिस व्यवस्थाओं से लेकर आधुनिक तकनीकी चुनौतियों तक का विश्लेषण किया गया है। वक्ताओं ने इसे अपराध और पुलिसिंग के बदलते स्वरूप पर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया। लेखक दिनेश गुप्ता ने इस पुस्तक को अपने माता-पिता को समर्पित किया और बताया कि इसका विचार उन्हें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में पढ़ाई के दौरान आया। पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को एक पौधा और पुस्तक भेंट की गई।

End Of Feed