दिल्ली

JNU में बजी खतरे की घंटी; परिसर में तेंदुए के होने की आशंका से मचा हड़कंप, अलर्ट मोड पर वन विभाग

जेएनयू परिसर में तेंदुए के होने की आशंका ने छात्रों में डर और चिंता पैदा कर दी है। कावेरी हास्टल के एक छात्र ने अरावली गेस्ट हाउस के पास तेंदुआ देखने का दावा किया है। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और छात्रों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है।

FollowGoogleNewsIcon

JNU Leopard Sighting: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में तेंदुए के होने की आशंका ने छात्रों के बीच चिंता और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शुक्रवार रात, कावेरी हास्टल के एक छात्र ने अरावली गेस्ट हाउस के पास तेंदुआ देखने का दावा किया। यह छात्र वाइल्डलाइफ रिसर्च करता है और परिसर में आवारा कुत्तों और बिल्लियों को खाना खिलाता है।

जेएनयू में तेंदुआ देखने की आशंका (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

छात्र ने बताया कि तेंदुआ दिखाई देने के बाद वहां मौजूद कुत्ते और बिल्लियां डरकर छिप गई थीं। सूचना मिलते ही जेएनयू प्रशासन ने छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी और एडवाइजरी जारी की। इसमें छात्रों को दरवाजे-खिड़कियां बंद रखने, समूह में चलने और विशेष रूप से कावेरी, पेरियार और गोदावरी हास्टलों के आसपास निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। दिव्यांग छात्रों और स्टेडियम के आसपास भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया।

हालांकि, जेएनयू प्रशासन ने वन विभाग के हवाले से तेंदुए की मौजूदगी से इनकार किया है, लेकिन वन विभाग ने एहतियात के तौर पर परिसर में एक पिंजरा और चार कैमरा ट्रैप लगाए हैं। इनमें से दो कैमरे गोदावरी हास्टल और दो अरावली गेस्ट हाउस के पास लगाए गए हैं। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता जरूरी है। इस घटना के बाद से छात्रों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर कैंपस की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

End Of Feed