दिल्ली

Delhi News: भारत-पाक क्रिकेट मैच का विरोध, आम आदमी पार्टी ने जलाया पाकिस्तानी क्रिकेटर का पुतला

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पुतले को जलाकर विरोध जताया। इस बीच शहीद के परिजनों, पूर्व क्रिकेटरों, AIMIM और शिवसेना (UBT) समेत कई दलों ने भी मैच का विरोध किया है।

FollowGoogleNewsIcon

AAP Protests in Delhi: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस क्रिकेट मैच को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में कड़ा विरोध जताया। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पुतले को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी का पुतला जलाया, बल्कि बैट और स्टंप को भी आग के हवाले किया। पार्टी का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है और ऐसे में भारत में उसकी टीम का स्वागत नहीं किया जाना चाहिए।

AAP ने भारत-पाक क्रिकेट मैच के विरोध में जलाया पुतला

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने साफ कहा है कि वह इस मैच का विरोध जारी रखेगी। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि दिल्ली के जिन क्लबों और रेस्टोरेंट में इस मैच का प्रसारण होगा, उन्हें जनता के सामने एक्सपोज किया जाएगा और उनके बहिष्कार की भी अपील की जाएगी। सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल करते हुए कहा कि, भाजपा का कौनसा केंद्रीय नेता यह कहने के लिए तैयार है कि "वह अपने बहन के पति के हत्यारे के साथ अपनी बहनों को ब्याहने के लिए तैयार है?" साथ ही भारद्वाज ने बीसीसीआई पर भी सवाल खड़े किए।

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "खून और क्रिकेट एक साथ नही चलेगा। ऐसी क्या मजबूरी है कि हमारी बहनों की मांग का सिंदूर मिटाने वालों के साथ क्रिकेट मैच खेला जाए। हम इसका कड़ा विरोध और बहिष्कार करते हैं।" आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस पाकिस्तानी क्रिकेटर के पुतले को जलाया, उसपर उन पोस्टर को भी जलाया गया जिसे कथित तौर पर पाकिस्तान में साझा किया जा रहा है। इस पोस्टर में एक भारतीय महिला की मांग में एक पाकिस्तानी सेना के जवान द्वारा सिंदूर भरा जा रहा है।

End Of Feed