दिल्ली

Delhi: फिल्में देखकर आया आइडिया और ऊंटों से शुरू कर दी शराब की तस्करी; पांच तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

दिल्ली में शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए ऊंटों का सहारा लिया। दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में जंगल के रास्ते ऊंटों के जरिए शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी। पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि तस्करों को यह तरीका फिल्मों से सूझा था।
liquor smuggling camels in delhi

ऊंटों से करते थे शराब की तस्करी (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर सख्त पुलिस निगरानी के बीच शराब तस्करों ने नया तरीका अपनाया और जंगलों के रास्ते ऊंटों के जरिए शराब की तस्करी शुरू कर दी। लेकिन उनकी चालबाजी ज्यादा दिन नहीं चल सकी, दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने गुरुवार रात संगम विहार इलाके में ट्रैप लगाकर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।

ऊंटों के साथ धराए तस्कर

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के नाम विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ हैं। इनके कब्जे से 1,990 क्वार्टर देसी शराब, 24 बीयर की बोतलें और तीन ऊंट बरामद किए गए। सभी ऊंटों को पशु कल्याण संस्था को सौंप दिया गया है।

फिल्मों से मिला आइडिया

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जंगल के रास्ते ऊंटों से शराब ढोने का आइडिया उन्हें फिल्मों से आया। करीब डेढ़ साल से वे इसी रास्ते से तस्करी कर रहे थे। उन्होंने ऊंट अलवर से खरीदे थे।

पुलिस का बढ़ा पहरा

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना और गश्त के बाद तस्करों को पकड़ा गया। पिछले 15 दिनों में जिले में 11,366 क्वार्टर शराब, 191 बीयर की बोतलें और कई वाहन जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि रात में पिकेटिंग और सतर्कता बढ़ा दी गई है, जिससे तस्करी के परंपरागत रास्ते अब जोखिम भरे हो गए हैं।

तस्करों के मजबूत नेटवर्क

अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने तस्करी नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए जंगल और ग्रामीण रास्तों की पड़ताल की थी। ऊंटों का इस्तेमाल उन्हें संदेह से बचाने का आसान तरीका लग रहा था लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी योजना असफल हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited