दिल्ली

बारिश से दिल्ली-NCR का हाल-बेहाल, ITO से कश्मीरी गेट तक भारी जाम; जानें बाढ़ के हालात पर NDRF का बयान

दिल्ली-एनसीआर इन दिनों भारी बारिश और जलभराव की दोहरी मार झेल रहा है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जबकि यमुना नदी उफान पर है। हथिनीकुंड बैराज से लगातार बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi NCR Rain: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। समझ नहीं आ रहा कि यह इंद्र देव का आशीर्वाद है या कोई श्राप, क्योंकि मौसम विभाग हर दिन नया अलर्ट जारी कर रहा है। बुधवार को भी राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्रों के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

दिल्ली NCR में बारिश से हाल-बेहाल (Photo: Canva)

यमुना बाजार जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हालात कुछ अलग नहीं रहे। बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।

PTI से मिली जानकारी के मुताबिक, आईटीओ से कश्मीरी गेट तक लोगों का हाल-बेहाल होते हुए दिख रहा है। यहां भारी जाम के हालातों से सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें हुई जो ऑफिस से घर जा रहे हैं।

End Of Feed