दिल्ली

दिल्ली में RSS का तीन दिवसीय संवाद: समाज से संवाद की नई पहल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर समाज से जुड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है। 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में संघ का तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आयोजन का शीर्षक है – “100 वर्ष की संघ यात्रा: नए क्षितिज”।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर समाज से जुड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है। 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में संघ का तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आयोजन का शीर्षक है – “100 वर्ष की संघ यात्रा: नए क्षितिज”।

100 वर्ष की संघ यात्रा: नए क्षितिज - का आयोजन 28 अगस्त से

कार्यक्रम की विशेषताएं

  1. 26 और 27 अगस्त: सरसंघचालक मोहन भागवत का विशेष व्याख्यान
  2. 28 अगस्त: प्रश्नोत्तर सत्र, जिसमें वे ऑपरेशन सिंदूर से लेकर टैरिफ वॉर तक हर समसामयिक विषय पर खुलकर जवाब देंगे

कौन होंगे सहभागी?

  1. RSS ने इस कार्यक्रम को समावेशी और व्यापक बनाने के लिए खास योजना बनाई है।
  2. समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख लोग आमंत्रित
  3. 17 कैटेगरी और 138 सब-कैटेगरी के आधार पर आमंत्रण
  4. दिल्ली-एनसीआर और आसपास से बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, प्रोफेशनल्स और समाजसेवी शामिल होंगे
  5. मुस्लिम, ईसाई, सिख समेत सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी से कार्यक्रम का दायरा और व्यापक होगा
End Of Feed