दिल्ली

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार बांग्लादेशी अवैध प्रवासी हिरासत में

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ऑपरेशन सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह लोग साल 20017 से भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे।

FollowGoogleNewsIcon

दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है, जिनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि ये सभी लोग साल 2017 से भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे। इनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर एफआरआरओ (Foreigners Regional Registration Office), दिल्ली की मदद से इनके निर्वासन (डिपोर्टेशन) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कहां से आए थे और कैसे रह रहे थे?

पकड़े गए लोगों की पहचान फरजाना अख्तर, नज़मा बेगम, रेसमा अख्तर और ऑर्को खान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये लोग बांग्लादेश से बोंगांव बॉर्डर और त्रिपुरा राज्य के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे। कुछ लोग वीज़ा पर आए थे लेकिन वापिस नहीं लौटे। दिल्ली आने के बाद ये लोग नौकरानी और अन्य छोटे-मोटे काम की तलाश में घूमते रहे। काम न मिलने पर इन्होंने कपासेहरा इलाके में रहना शुरू कर दिया।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

ऑपरेशन सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि कपासेहरा इलाके में कुछ बांग्लादेशी महिलाएं घूम रही हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोककर पहचान पत्र मांगे। वैध दस्तावेज़ न दिखा पाने पर सभी ने खुद को बांग्लादेशी प्रवासी बताया। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच में उनके परिवार से संपर्क कर उनकी असली पहचान की पुष्टि भी की गई। डीसीपी साउथ वेस्ट अमित गोयल ने इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व और एसीपी विजयपाल तोमर की देखरेख में गठित की, टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

End Of Feed