दिल्ली

हिंदूराव अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी, टूटी सड़क और आवारा कुत्तों पर एक्शन का आदेश

हिंदूराव अस्पताल के औचक निरीक्षण में गंदगी, टूटी सड़क और आवारा कुत्तों जैसी खामियां सामने आईं। उपमहापौर ने सफाई, सड़क मरम्मत और अव्यवस्था दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
हिंदूराव अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी, टूटी सड़क और आवारा कुत्तों पर एक्शन का आदेश

दिल्ली : राजधानी का सबसे बड़ा निगम अस्पताल हिंदूराव में गुरुवार को अचानक हुए औचक निरीक्षण से सवालों के घेरे में आ गया। उपमहापौर जय भगवान यादव ने अस्पताल का दौरा किया तो जगह-जगह गंदगी, टूटी सड़क और आवारा कुत्तों की मौजूदगी जैसी खामियां सामने आईं। अस्पताल के भीतर और बाहर की सफाई व्यवस्था लचर मिली। कचरे के ढेर समय पर नहीं उठाए गए थे और पेड़ों की छंटाई महीनों से नहीं हुई थी। बाहर की सड़कें टूटी-फूटी हालत में मिलीं और कई जगह अतिक्रमण भी नजर आया। मरीजों और परिजनों ने मौके पर शिकायत की कि इन समस्याओं से उन्हें रोज़ाना जूझना पड़ता है।

निरीक्षण के दौरान उपमहापौर को यह भी बताया गया कि अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते खुलेआम घूमते हैं, जिससे मरीजों को डर और असुविधा होती है। कई परिजनों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए।

इन खामियों को देखते हुए उपमहापौर ने मौके पर ही कड़े आदेश जारी किए:

अस्पताल परिसर और बाहर की सफाई तुरंत दुरुस्त की जाए, कचरा समय पर उठे।

पेड़ों की छंटाई नियमित तौर पर करने का निर्देश दिया गया।

अस्पताल के बाहर की टूटी सड़क को जल्द दुरुस्त करने और किनारे पड़ा कूड़ा हटाने का आदेश हुआ।

अतिक्रमण हटाने के लिए निगम अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।

आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए पशु विभाग को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

मरीजों की शिकायतों का समाधान फौरन करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

निरीक्षण में सामने आई खामियों ने एक बार फिर निगम अस्पतालों की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। अब देखना होगा कि दिए गए आदेश कितनी तेजी से लागू होते हैं और क्या मरीजों को वाकई राहत मिल पाती है, या यह सब केवल औपचारिकता बनकर रह जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रेरित कुमार author

मैं एक जिज्ञासु पत्रकार हूँ, जो खबरों के हर पहलू को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited