दिल्ली

हर गली में कुत्तों का आतंक, विजय गोयल का ऐलान, अब होगा बड़ा आंदोलन

देशभर में आवारा कुत्तों के हमलों से बढ़ती दहशत के बीच विजय गोयल ने सड़कों को इंसानों के लिए सुरक्षित बनाने की मांग उठाई। उन्होंने भ्रष्टाचार, संस्थाओं की दोहरी नीति और सरकारों की नाकामी पर सवाल दागते हुए बड़े आंदोलन का ऐलान किया।

FollowGoogleNewsIcon

कुत्तों से प्यार करने वाले और कुत्तों से परेशान लोग-दोनों के बीच बहस तेज़ है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल खुलकर सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के खिलाफ खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि यह अब सिर्फ जानवरों का नहीं, बल्कि इंसानों की सुरक्षा का भी बड़ा सवाल है।गोयल ने आंकड़े रखते हुए बताया कि देशभर में 12 करोड़ से ज्यादा कुत्ते हैं और सिर्फ एक साल में लाखों लोग इनके हमले का शिकार बने हैं। उनका दावा है कि रोज़ाना सिर्फ दिल्ली में ही करीब 2 हज़ार लोग कुत्तों के काटने से अस्पताल पहुंचते हैं। "बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक, हर कोई डर में जी रहा है," उन्होंने कहा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

आम लोग भी इस डर को झेल रहे हैं। एक माँ ने बताया कि "हमारा बेटा गली में खेल रहा था तभी 4-5 कुत्तों ने घेर लिया। अगर पड़ोसी न आते तो बड़ी घटना हो सकती थी।" वहीं, एक बुज़ुर्ग का कहना है कि "सुबह की सैर अब नामुमकिन हो गई है, क्योंकि हर मोड़ पर झुंड खड़ा रहता है।"

गोयल ने आरोप लगाया कि स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन जैसे कार्यक्रमों में बड़ा भ्रष्टाचार है। पैसा खर्च हो रहा है, लेकिन सड़कों पर हालात जस के तस हैं। अमेरिका, सिंगापुर और चीन जैसे देशों की तरह अगर चाहें तो समाधान हो सकता है, लेकिन यहां जानबूझकर समस्या को जिंदा रखा गया है।

End Of Feed