नोएडा मेट्रो के QR टिकट से दिल्ली मेट्रो में भी होगा सफर, ये हुई ना असली आजादी

NMRC QR टिकट से दिल्ली मेट्रो में होगा सफर
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को मेट्रो की बड़ी सुविधा है। लेकिन जब दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो दोनों में सफर करना हो तो दोनों का अलग-अलग टिकट लेना एक बड़ी परेशानी लगती है। दोनों के स्टेशन भी आपस में जुड़े नहीं हैं, ऐसे में हर बार इंटरचेंज के लिए फिर से पूरी प्रक्रिया से लोगों को गुजरना पड़ता है। लेकिन अब एक खुशखबरी ये है कि नोएडा मेट्रो की एप से दिल्ली मेट्रो के लिए भी क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। इसी तरह दिल्ली मेट्रो के सारथी एप से नोएडा मेट्रो के टिकट भी खरीदे जा सकते हैं। चलिए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMRC) ने हाल ही में एकीकृत QR कोड टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की है। इस पहल के जरिए यात्री भविष्य में सिर्फ एक QR कोड टिकट का इस्तेमाल करके दिल्ली और नोएडा मेट्रो नेटवर्क दोनों पर यात्रा कर सकेंगे।
NMRC के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने जानकारी दी कि यह कदम यात्रियों के लिए बड़ा सुविधाजनक होगा। अब दिल्ली मेट्रो के टिकट NMRC की ऐप पर और नोएडा मेट्रो के टिकट DMRC की सारथी ऐप पर भी उपलब्ध होंगे। यानी यात्री दोनों मेट्रो के टिकट एक ही ऐप से खरीद सकेंगे। भविष्य में एक ही QR कोड के जरिए DMRC और NMRC में सफर करना संभव होगा। टिकट की पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से की जा सकेगी।
अधिकारियों के मुताबिक, यह व्यवस्था न सिर्फ यात्रियों का समय बचाएगी, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देगी। पहले यात्रियों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो में अलग-अलग टोकन लेना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी होती थी। लेकिन अब यह समस्या खत्म हो जाएगी। यही नहीं, एकीकृत स्मार्ट कार्ड सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है, जिससे सफर और ज्यादा आसान हो जाएगा।
दिल्ली-नोएडा मेट्रो का यह एकीकरण शहर की रफ्तार को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। रोजाना हजारों लोग दोनों शहरों के बीच सफर करते हैं, और इस नई पहल से उनके इंतजार का समय काफी कम होगा।
लोकेश एम ने आगे बताया कि आने वाले समय में नोएडा मेट्रो के कई नए कॉरिडोर पर भी काम शुरू होगा। इनमें 2.6 किलोमीटर लंबा बोडाकी से मेट्रो डिपो रूट (416 करोड़ रुपये) जल्द ही शुरू होने वाला है। वहीं 11.56 किलोमीटर का सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन तक का रूट (2,200 करोड़ रुपये) केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। इसके अलावा सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क-V तक की तीसरी लाइन की फाइलिंग भी जारी है।
यह पहल न सिर्फ दिल्ली-नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि यात्रियों को एक सहज और आधुनिक मेट्रो सफर का अनुभव भी कराएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited