दिल्ली

15 अगस्त को दिल्ली में कौन से रास्ते रहेंगे बंद? कहां रहेगी पाबंदी, सिर्फ इन रूट से गुजरेंगे वाहन

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2025 को लाल किले से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे। सुरक्षा और जनता की सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस ने सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लाल किले के आसपास कई सड़कों पर आम यातायात रोकने का ऐलान किया है। इन मार्गों से सिर्फ पास वाले वाहन ही गुजर सकेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2025 को लाल किले से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे। सुरक्षा और जनता की सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस ने सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लाल किले के आसपास कई सड़कों पर आम यातायात रोकने का ऐलान किया है। इन मार्गों से सिर्फ पास वाले वाहन ही गुजर सकेंगे।

15 अगस्त को दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी (PHOTO-PTI)

बंद रहने वाले प्रमुख मार्ग – नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल), लोथियन रोड, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लानेड रोड और रिंग रोड (राजघाट से ISBT) तक।

वैकल्पिक मार्ग – उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम आने-जाने वालों के लिए पुलिस ने कई वैकल्पिक रूट सुझाए हैं, जैसे औरंगजेब रोड, मिंटो रोड, निजामुद्दीन ब्रिज, पुश्ता रोड, जी.टी. रोड, बारापुला रोड आदि।

End Of Feed