दिल्ली

Delhi Rain: बारिश ने बदला दिल्ली का रंग, पूरे शहर में पानी से सराबोर हुईं सड़कें, देखें तस्वीरें

दिल्ली में आज से मानसून का रंग दिखना शुरू हुआ। कई दिनों से हो रही अच्छी बारिश का इंतजार आज खत्म हुआ और ऐसी टूटकर बारिश हुई कि सड़कों पर पानी भर गया। क्या जखीरा अंडरपास और क्या कनॉट प्लेस, दिल्ली भर से सड़कों पर जलजमाव की तस्वीरें आईं, आप भी देखें बारिश में दिल्ली का ये रंग।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Waterlogging: दिल्ली में मानसून की कई दिनों की लुकाछुपी के बाद मंगलवार की सुबह ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि मौसम विभाग ने सीधे रेड अलर्ट ही जारी कर दिया। वैसे तो आज पूरे दिन बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर चलने वाला है लेकिन जब यह शुरू हुई तो समय अधिकतर लोगों के दफ्तर रवाना होने का था। ITO, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, RK पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी से लेकर लगभग पूरे दिल्ली के इलाकों में ऐसी भारी बारिश हुई कि सड़कों पर पानी भर गया जिसके चलते लोगों को सफर में दिक्कतें भी आईं।

बारिश से दिल्ली की सड़कों पर जमा हुआ पानी (PTI)

दिल्ली के अधिकांश इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई। पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें आईं जिससे गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई।

इसके साथ लोधी एस्टेट, बहादुरशाह जफर मार्ग, प्रगति मैदान और कनॉट प्लेस जैसी तमाम जगहों पर सड़कों पर सड़कों पर पानी जमा नजर आया। छात्र हों या कामकाजी लोग सबको सड़कों पर जलजमाव और उसकी वजह से लगने वाले ट्रैफिक से जूझना पड़ा।

End Of Feed