दिल्ली-NCR का मौसम 29-July-2025: दिल्ली में मानसून मेहरबान, झमाझम बारिश का सप्ताह भर दिखेगा असर

दिल्ली में आज झमाझम बारिश (AI Image)
Delhi NCR Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 29-July-2025: दिल्ली-एनसीआर के लोग बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान हैं, लेकिन अब राहत की उम्मीद जगी है। दिल्ली में जोरदार बारिश शुरू हो गई है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में राजधानी में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी। इससे तापमान में गिरावट की भी उम्मीद है, जिससे मौसम सुहाना हो जाएगा।
आज भींग रही दिल्ली
आज दिल्ली NCR में सुबह सबेरे मौसम ने रंग दिखाया और झमाझम बारिश भी हुई। IMD के मुताबिक आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं, साथ ही बारिश के भी। मौसम विभाग ने बताया है कि आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। सोमवार सुबह से ही राजधानी के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। दोपहर तक कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, हवा में नमी के कारण उमस बनी रही और तापमान गिरने के बावजूद लोग पसीने से तरबतर नजर आए।
कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 30 जुलाई को भी दिल्ली का मौसम लगभग इसी तरह रहने वाला है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है। *हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे दिन का तापमान कुछ हद तक नीचे आने की उम्मीद है।
इस हफ्ते चलेगा बारिश का दौर
IMD का कहना है कि 3 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अब राजधानी में मानसून की रफ्तार धीरे-धीरे तेज हो रही है और आने वाले दिनों में अधिक व्यापक बारिश देखने को मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited