दिल्ली

Delhi : फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर टीचर को बदनाम करने वाली महिला गिरफ्तार, तांत्रिक का क्यों लिया सहारा?

स्कूल में पढ़ाने वाली 25 वर्षीय शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए गए, जिन पर एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कर छात्रों और सहकर्मियों को भेजी गईं।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली : दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 22 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर एक शिक्षिका की छवि खराब करने की कोशिश की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला पहले इसी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर पढ़ाती थी और 2022 में नौकरी छोड़ चुकी है। मामला तब सामने आया जब सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में पढ़ाने वाली 25 वर्षीय शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए गए, जिन पर एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कर छात्रों और सहकर्मियों को भेजी गईं।

(सांकेतिक फोटो)

जांच के दौरान पुलिस ने इंस्टाग्राम से तकनीकी जानकारियां जुटाईं, जिनमें IP लॉग्स, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर शामिल थे। इन्हीं सबूतों के आधार पर आरोपी तक पहुँचा गया। पूछताछ में आरोपी ने पहले खुद को भी शिकार बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन डिजिटल साक्ष्यों ने उसकी चाल पकड़ ली। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला अपनी पूर्व गुरु, जो अब स्कूल की प्रिंसिपल हैं, के प्रति भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई थी। उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए वह पहले झूठी कहानियाँ गढ़ती रही—कभी खुद को कैंसर पीड़ित बताया, तो कभी अपनी मौत की अफवाह फैलाई। जब इन तरीकों से सफलता नहीं मिली तो उसने प्रिंसिपल के करीब समझी जाने वाली शिक्षिका को निशाना बनाया।

तांत्रिक तरीकों का सहारा लिया

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने तांत्रिक तरीकों का सहारा लिया था। पुलिस को उसके पास से ऐसे कागज मिले जिन पर अजीब चिन्ह और संख्याएँ लिखी थीं। बरामदगी में एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और पीड़ित शिक्षिका की असली व मॉर्फ्ड तस्वीरें शामिल हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसे मामले ये बताते है कि कैसे सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI )का दुरुपयोग कर किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों की तुरंत शिकायत करें।

End Of Feed