दिल्ली

गैंगवार की साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के शूटर को हथियारों संग पकड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद रोहित गोदारा–वीरेंद्र चारण गैंग के शूटर को दबोच लिया। गैंग राजधानी में फायरिंग कर दहशत फैलाकर वसूली की बड़ी साजिश रच रहा था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
Pic Credit - स्पेशल सेल

Pic Credit - स्पेशल सेल

दिल्ली : दिल्ली में संगठित अपराध पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल सेल ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। रोहित गोदारा–वीरेंद्र चारण गैंग के एक शार्प शूटर को आज़ादपुर मंडी के पास मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजधानी में फायरिंग कर दहशत फैलाने और वसूली की योजना बना रहा था। पुलिस को पहले से सूचना थी कि यह गैंग दिल्ली–एनसीआर में सक्रिय होकर पैसों की उगाही की कोशिश कर रहा है। 10 सितंबर को खुफिया इनपुट मिला कि गैंग का शूटर आज़ादपुर इलाके में वारदात करने आने वाला है। इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने रातों-रात जाल बिछाया।

जैसे ही आरोपी अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन उसने सीधे गोलीबारी शुरू कर दी और तीन राउंड फायर किए। किस्मत से एक पुलिसकर्मी की जान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शूटर को काबू कर लिया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि झड़प में एक पुलिसकर्मी को सिर में चोट आई। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

आरोपी कौन है?

गिरफ्तार शूटर की पहचान अं‌कित (निवासी तोशाम, भिवानी, हरियाणा) के रूप में हुई है। वह 2002 में पैदा हुआ और पढ़ाई बीच में छोड़कर अपराध की दुनिया में उतर गया। शुरुआती दिनों में ही उसने छोटे-मोटे अपराध करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से जुड़ गया। पुलिस के अनुसार वह गैंग के लिए सक्रिय शार्प शूटर की तरह काम करता था।

जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन मिला। इसके अलावा दो पर्चियां भी बरामद हुईं जिन पर “रोहित गोदारा” और “वीरेंद्र चारण” का नाम लिखा था। योजना थी कि वारदात के बाद इन्हें घटनास्थल पर फेंककर गैंग का नाम फैलाया जाए।

पहले से आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस जांच में सामने आया कि अंकित पहले भी हथियारबंद वारदातों में शामिल रहा है। 2021 और 2022 में हरियाणा के भिवानी जिले में उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो चुके हैं।

स्पेशल सेल का कहना है कि इस ऑपरेशन से राजधानी में गैंग द्वारा रची गई बड़ी वसूली की साजिश को विफल कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रेरित कुमार author

मैं एक जिज्ञासु पत्रकार हूँ, जो खबरों के हर पहलू को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited