गाजियाबाद

सुपरटेक इको विलेज-2 के ATM में लगी भीषण आग, कई दुकानें चपेट में आईं; दमकल कर्मियों के छूटे पसीने

शनिवार दोपहर ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज 2 के ATM में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

FollowGoogleNewsIcon

Supertech Eco Village-2 Fire: शनिवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी के पास बने मार्केट परिसर में भीषण आग लग गई। बढ़ी आग ने आसपास के दुकानों को भी चपेट में ले लिया। इस भयानक आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी के पास बने मार्केट परिसर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

ATM में लगी आग

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले एक निजी बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की। एटीएम बूथ में उठी चिंगारी कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में बदल गई। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग तेजी से फैलते हुए पास की दो दुकानों तक पहुंच गई।

आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

End Of Feed