ग्रेटर नोएडा

नोएडा मेट्रो के QR टिकट से दिल्ली मेट्रो में भी होगा सफर, ये हुई ना असली आजादी

दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर अब और भी आसान होगा। NMRC ने एकीकृत QR कोड टिकटिंग सिस्टम की शुरुता की है, जिससे दोनों मेट्रो के टिकट एक ही ऐप से खरीदे जा सकेंगे। यह पहल समय बचाने के साथ यात्रियों को बड़ी सुविधा देगी। आने वाले समय में दोनों मेट्रो का सफर एक ही टिकट से कर पाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को मेट्रो की बड़ी सुविधा है। लेकिन जब दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो दोनों में सफर करना हो तो दोनों का अलग-अलग टिकट लेना एक बड़ी परेशानी लगती है। दोनों के स्टेशन भी आपस में जुड़े नहीं हैं, ऐसे में हर बार इंटरचेंज के लिए फिर से पूरी प्रक्रिया से लोगों को गुजरना पड़ता है। लेकिन अब एक खुशखबरी ये है कि नोएडा मेट्रो की एप से दिल्ली मेट्रो के लिए भी क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। इसी तरह दिल्ली मेट्रो के सारथी एप से नोएडा मेट्रो के टिकट भी खरीदे जा सकते हैं। चलिए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।

NMRC QR टिकट से दिल्ली मेट्रो में होगा सफर

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMRC) ने हाल ही में एकीकृत QR कोड टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की है। इस पहल के जरिए यात्री भविष्य में सिर्फ एक QR कोड टिकट का इस्तेमाल करके दिल्ली और नोएडा मेट्रो नेटवर्क दोनों पर यात्रा कर सकेंगे।

NMRC के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने जानकारी दी कि यह कदम यात्रियों के लिए बड़ा सुविधाजनक होगा। अब दिल्ली मेट्रो के टिकट NMRC की ऐप पर और नोएडा मेट्रो के टिकट DMRC की सारथी ऐप पर भी उपलब्ध होंगे। यानी यात्री दोनों मेट्रो के टिकट एक ही ऐप से खरीद सकेंगे। भविष्य में एक ही QR कोड के जरिए DMRC और NMRC में सफर करना संभव होगा। टिकट की पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से की जा सकेगी।

End Of Feed