ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर सख्त अथॉरिटी, पांच जोन में बांटकर चलेगा अभियान, अवैध पोस्टरो-बैनरों पर भी रहेगी नजर

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए अथॉरिटी अभियान चलाएगा। शहर को पांच जोनों में बांटकर रेहड़ी-पटरी, अवैध पोस्टर-बैनर पर कार्रवाई की जाएगी। पहले सर्वे कर वेंडिंग और नो-पार्किंग जोन तय होंगे, जिसके बाद ये कार्रवाई होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Greater Noida News: शहर की प्रमुख बाजारों, गोलचक्करों और सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से निजात पाने के लिए ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। रेहड़ी-पटरी हटाने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही अवैध पोस्टर और बैनर पर भी कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाने का निर्णय लिया है। विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को पांच जोन (1 से 5) में बांटने का निर्णय लिया गया है, ताकि इलाकेवार कार्रवाई और निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके। हर जोन के लिए एक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सुपरवाइजर की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

अतिक्रमण पर सख्त हुई ग्रेनो अथॉरिटी (तस्वीर साभार: greaternoidaauthority.com)

रोजाना के जाम से परेशान लोग

शहर के कई बाजारों और प्रमुख चौराहों पर रेहड़ी-पटरी और सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण नियमित रूप से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। बीटा-1 के रायन गोलचक्कर, रामपुर मार्केट, तिलपता गोलचक्कर जैसे स्थानों पर यह समस्या और भी गंभीर हो चुकी है। शाम के समय इन इलाकों से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है।

प्राधिकरण का साफ संदेश

दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने यह बात साफ कही कि बाजारों और सड़कों के किनारे अवैध रूप से रेहड़ी-पटरी लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नियमित अभियान चलाया जाएगा और शहर को पांच जोनों में बांटकर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

End Of Feed