Noida Traffic: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर और बढ़ेगा ट्रैफिक, गुजरेंगे कांवड़ियों के जत्थे; जाम से निपटने को जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए झेलना पड़ेगा झाम (सांकेतिक तस्वीर | Canva)
Noida Traffic Update: सावन के महीने नोएडा से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगले तीन दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिससे नोएडा और दिल्ली के बीच यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ रहा है। ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली आने-जाने वाले चालकों को जाम में फंसना पड़ सकता है, क्योंकि चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर वाहनों को रोक-रोककर चलाया जा रहा है।
कांवड़ियों के रास्ते और सुरक्षा इंतजाम
हरिद्वार से जल भरकर लौट रहे शिव भक्तों का बड़ा हिस्सा नोएडा के ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज से दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। इन मार्गों पर पैदल कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। शिवरात्रि पर 23 जुलाई को जलाभिषेक होना है, इसलिए 21 से 23 जुलाई के बीच कांवड़ियों का सबसे बड़ा जत्था इन सड़कों से होकर गुजरेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए चिल्ला बॉर्डर पर हर शिफ्ट में चार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जैसे ही कोई कांवड़िया सड़क पार करता है, पुलिस यातायात रोक देती है, जिससे आम वाहनों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।
जाम से बचने के लिए डीएनडी का उपयोग करें
नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए डीएनडी फ्लाईवे सबसे बेहतर विकल्प है। डीएनडी मार्ग से कांवड़ियों की आवाजाही नहीं होती, जिससे यह रास्ता अपेक्षाकृत सुगम है। कालिंदी कुंज मार्ग, जहां पहले से ही वाहनों का प्रवेश बंद है, पूरी तरह जाम की स्थिति में है।
ट्रैफिक पुलिस का हेल्पलाइन नंबर
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रमुख रूटों पर लगभग 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें सिपाही से लेकर एसीपी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरा ध्यान कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने पर है। कांवड़ियों की आवाजाही न केवल नोएडा से दिल्ली और हरियाणा की तरफ है, बल्कि ग्रेटर नोएडा से जेवर, दादरी, सिकंदराबाद और बुलंदशहर की ओर भी जत्थे निकल रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के लगभग हर मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जाम की स्थिति या किसी भी ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 जारी किया है। इस पर कॉल करने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मदद करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited