ग्रेटर नोएडा

दहेज की आग में बुझ गई निक्की की ज़िंदगी: न्याय की मांग को लेकर थाने का घेराव, बेटा बोला—“पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया”

FollowGoogleNewsIcon

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता निक्की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले निक्की को पीटा, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। इस हृदयविदारक घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

मामला थाना कासना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो और अन्य सामान दिया गया था, बाद में एक कार भी दी गई। इसके बावजूद पति और ससुरालजन लगातार 35 लाख रुपये की मांग करते रहे। परिजनों का कहना है कि मांग पूरी न होने पर निक्की को लगातार प्रताड़ित किया गया और आखिरकार 21 अगस्त को उसकी जान ले ली गई।

निक्की की बहन कंचन का आरोप है कि उसका जीजा विपिन ऐय्याशी के लिए पैसे मांगता था। जब परिवार ने बड़ी रकम देने से इनकार किया तो उसने निक्की पर जुल्म ढाए और अंततः उसे मौत के घाट उतार दिया।

End Of Feed