गुरुग्राम

गुरुग्राम के महाजाम पर दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर प्रहार,बोले - मिलेनियम सिटी सिंक सिटी बन गया

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम में जलभराव और जाम को लेकर हरियाणा की नायब सैनी सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने इस समस्या के मद्देनजर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उ

FollowGoogleNewsIcon

गुरुग्राम: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम में जलभराव और जाम को लेकर हरियाणा की नायब सैनी सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने इस समस्या के मद्देनजर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश सच्चाई जानता है। यह गुरुग्राम नहीं, गुरु-जाम है। यह मिलेनियम सिटी नहीं, सिंक सिटी बन गया है। यह अब साइबर हब नहीं, बल्कि क्राइम सिटी बन गया है।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (फोटो -PTI)

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान, मैंने 7 अगस्त को केंद्रीय मंत्री एमएल खट्टर से गुड़गांव की स्थिति के बारे में एक प्रश्न पूछा था क्योंकि लोग जाम और जलभराव जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सरकार इसके लिए क्या कर रही है? मंत्री जी ने जवाब दिया कि गुड़गांव में ऐसी कोई समस्या नहीं है।

खराब स्थिति में गुरुग्राम

हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जलभराव, सड़कों की खराब स्थिति और वायु प्रदूषण, गुरुग्राम इन तीनों का सामना कर रहा है। यह ठीक उसी तरह है जैसे सरकार अपनी सेना के ज़रिए थल, जल और वायु से दुश्मन पर हमला करने की योजना बना रही है। सरकार ने गुरुग्राम में जल निकासी व्यवस्था के निर्माण के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किए थे। एक भी नाला गैस तैयार नहीं किया गया। तो यह पैसा कहाँ है?

End Of Feed