गुरुग्राम

Gurugram: यूट्यूबर एलविश यादव के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस को कामयाबी; एक और आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में यूट्यूबर एलविश यादव के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी जतिन को गिरफ्तार किया है। 24 वर्षीय जतिन, जो फरीदाबाद का रहने वाला है, वारदात की योजना और उसे अंजाम देने में शामिल था।

FollowGoogleNewsIcon

Elvis Yadav House Firing: बिग बॉस विजेता और फेमस यूट्यूबर एलविश यादव के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जतिन, 24 वर्ष का फरीदाबाद का रहने वाला है। सैक्टर-57, गुरुग्राम में स्थित यूट्यूबर एलविश यादव के घर पर फायरिंग की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में जतिन शामिल था।

यूट्यूबर एल्विश यादव (फोटो - Instagram: Elvish Yadav)

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जतिन पिछले दो महीनों से गुरुग्राम में रेपिडो बाइक पर सवारी ढोने का काम करता है। उसने अपने अन्य साथियों के कहने पर उनके साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई और इसे अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल अपने साथियों को उपलब्ध करवाई। पुलिस ने आरोपी जतिन के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed