दिल्ली

ED की बड़ी कार्रवाई; दिल्ली और गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर घोटाले का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों से की ठगी

ED ने दिल्ली और गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर्स के बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की गई, जिसमें अमेरिकी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगा गया था। जांच में अब तक 125 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है।
ED Busts International Cyber Fraud Racket

ED ने किया अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़

Call Centre Scam in Delhi Gurugram: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 20 अगस्त को दिल्ली और गुरुग्राम में सात ठिकानों पर छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर घोटाले का खुलासा किया है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े केस के सिलसिले में की गई, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एफआईआर के आधार पर शुरू हुई। एफआईआर में आरोप था कि कुछ लोग दिल्ली और आसपास के इलाकों में फर्जी कॉल सेंटर्स चला रहे थे, जहां खास तौर पर अमेरिकी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगा जा रहा था। यह धंधा नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 तक चला।

फर्जी कॉल सेंटर्स का संचालन

ईडी की जांच में सामने आया कि आरोपी अर्जुन गुलाटी, दिव्यांश गोयल और अभिनव कालरा ने गुरुग्राम और नोएडा से फर्जी कॉल सेंटर्स का संचालन कर अमेरिकी नागरिकों के बैंक खातों तक अनधिकृत पहुंच बनाई। उन्होंने टेक्निकल सपोर्ट के बहाने लोगों को गुमराह कर करोड़ों रुपये की ठगी की और यह रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर कर दी। बाद में जटिल बैंकिंग चैनलों के जरिये यह पैसा भारत वापस लाया गया और इसे लग्जरी लाइफस्टाइल पर खर्च किया गया।

125 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने करीब 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 125 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। ईडी ने कार्रवाई के दौरान 30 बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए हैं, साथ ही 8 लग्जरी कारें, महंगी घड़ियां और 100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। फिलहाल ईडी इस पूरे साइबर फ्रॉड नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited