शहर

ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता; रेलवे स्टेशन से अगुआ 3 साल की मासूम UP के कासगंज से सही सलामत बरामद, आरोपित गिरफ्तार

ग्वालियर रेलवे स्टेशन से तीन साल की मासूम गुड़िया का अपहरण हुआ था, जिसे अब पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। घटना में एक महिला और एक पुरुष आरोपी शामिल थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुँच कर बच्ची को यूपी के कासगंज से सुरक्षित निकाला।

FollowGoogleNewsIcon

Gwalior Railway Station Child Kidnapped: ग्वालियर रेलवे स्टेशन से अगुआ की गई बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया है। घटना बीती 25 अगस्त की रात हुई थी, जब ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 3 साल की मासूम गुड़िया (बदला हुआ नाम) का अपहरण किया गया। पुलिस और प्रशासन लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे थे और इस दौरान महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इसके बाद यूपी के कासगंज से बच्ची को सुरक्षित बरामद किया गया।

ग्वालियर पुलिस ने 3 साल की बच्ची को सुरक्षित बचाया

सीसीटीवी सर्विलांस के तहत लगातार निगरानी

आरोपियों की हर हरकत सीसीटीवी सर्विलांस के तहत लगातार निगरानी में रखी गई थी। पुलिस ने 2000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इस मामले में सफलता हासिल की। आरोपी सोमवती लोधी मूल रूप से कासगंज की निवासी हैं। उनकी बेटी की शादी 10 साल पहले कासगंज में हुई थी, लेकिन दस साल बीत जाने के बावजूद उनकी कोई संतान नहीं थी। सोमवती के पति का निधन हो चुका है। सोमवती लोधी ने अपने साथी शिवा गोस्वामी, निवासी धौलपुर, के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी। मासूम को किडनैप करने के बाद, सोमवती ने उसे अपनी कासगंज में रहने वाली बेटी के पास सौंप दिया था।

तीन साल की बच्ची को सकुशल बरामद

ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से अपहृत तीन साल की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण के मामले में एक महिला और एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसकी बेटी उत्तर प्रदेश के कासगंज में रहती है और संतान न होने के कारण उसने बच्ची का अपहरण कर वहीं छोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम कासगंज रवाना हुई और वहां से बच्ची तथा आरोपी महिला की बेटी को हिरासत में ले लिया। दोनों को ग्वालियर लाया गया है, जहां पुलिस आरोपी महिला और उसकी बेटी से विस्तृत पूछताछ कर रही है। यह घटना 25 अगस्त की रात 8:30 बजे हुई थी।

End Of Feed