शहर

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश, तवी नदी खतरे के निशान के करीब; हाईवे और रेल यातायात प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई नदियों और नालों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने लगा, जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया। यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क और रेल यातायात दोनों पर पाबंदियां लगानी पड़ीं।

FollowGoogleNewsIcon

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई नदियों और नालों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने लगा, जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया। यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क और रेल यातायात दोनों पर पाबंदियां लगानी पड़ीं।

कठुआ ज़िले में तराना नदी, ऊझ नदी, मगर खड्ड, सहार खड्ड और रावी नदी सहित उनकी सहायक धाराओं में पानी का स्तर एक साथ बढ़ गया है और यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इससे निचले इलाकों में गंभीर जोखिम पैदा हो सकता है।

जम्मू के जिला उपायुक्त ने भी तवी नदी को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे जाने से बचें क्योंकि पानी का स्तर कभी भी खतरे के निशान को पार कर सकता है।

End Of Feed