जयपुर

चूरू में तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर दामाद की हत्या, 27 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव

चूरू के रतनगढ़ में तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर ससुराल पक्ष ने महबूब खान की हत्या कर दी। मिर्च का पानी पिलाकर, आंखों-कानों में मिर्च-तेल डालकर और पानी के टब में डुबोया गया। डॉक्टर ने मृत घोषित किया लेकिन डर के कारण परिवार ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। कोर्ट आदेश पर 27 दिन बाद कब्र से शव निकालकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

चूरू जिले के रतनगढ़ में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की आड़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद पर भूत-प्रेत का साया बताकर न केवल अमानवीय क्रियाएं की, बल्कि उसकी हत्या कर दी। अब कोर्ट के आदेश पर 27 दिन बाद शव कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

मामला क्या है?

रतनगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड 21 निवासी महबूब खान की 17 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बेटे इमरान का आरोप है कि ननिहाल पक्ष के लोगों ने तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर पहले उसे प्रताड़ित किया और फिर पिता की हत्या कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार, मृतक को जबरन मिर्च का पानी पिलाया गया, कान में तेल भरी रूई डाली गई और आंखों में मिर्च झोंकी गई। इतना ही नहीं, जबरन मिर्च और कोयले खिलाने के बाद महबूब को पानी से भरे टब में डुबोया गया। इन तांत्रिक क्रियाओं के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

End Of Feed