Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश पर लगा ब्रेक, इस दिन फिर लौटेगा मानसून; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में आज का मौसम
Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 13-September-2025: राजस्थान में तेज बारिश का दौर अब थम चुका है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। सभी जिलों में मौसम साफ रहा और धूप भी खिली रही। बारिश का सिलसिला रुकने के साथ ही अब रात की ठंडक भी बढ़ने लगी है। सिरोही, उदयपुर, पाली, प्रतापगढ़ समेत कई शहरों में रात के तापमान में कमी देखने को मिली है। इन शहरों का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं मानसून की बात करें तो आगामी दिनों में एक बार फिर मानसून की वापसी हो सकती है। 17 सितंबर से एक कमजोर सिस्टम के आने की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते राजस्थान के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।
राजस्थान में आज कोई अलर्ट नहीं
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी हिस्से में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी हवाएं प्रभावित होने और बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहने की संभावना है। जिससे तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम का हाल
राजस्थान में आगामी एक सप्ताह तक अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान केवल एक या दो स्थानों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 17 सितंबर से एक बारिश फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा।
राजस्थान में अब तक औसत से अधिक हुई बारिश
राजस्थान में इस मानसून में औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में इस सीजन में अब तक कुल 701.6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि औसतन प्रदेश में 410 मिमी बारिश होती है। हालांकि अब तेज बारिश पर ब्रेक लग गया है। जिसके बाद तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है। इस दौरान सबसे ठंडी रात सिरोही में दर्ज की गई, जहां का न्यूनतम पारा 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited