जयपुर

Jaipur : सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मरीजों को बड़ी राहत, लगाया गया नया AC कूलिंग सिस्टम

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए एक सुखद समाचार है। चर्म और आंखों से संबंधित बीमारियों के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने वाले मरीजों को अब गर्मी में बाहर बैठकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल के चरक भवन में...

FollowGoogleNewsIcon

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा का विस्तार किया गया है। चर्म और आंखों से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब गर्मी में बैठकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हॉस्पिटल के चरक भवन के ओपीडी ब्लॉक में पहले केवल पंखे उपलब्ध थे, जिससे मरीजों को तेज गर्मी और उमस में काफी परेशानी होती थी। अब, एसएमएस प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी के माध्यम से इस ओपीडी परिसर में सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम स्थापित किया है।

(फाइल फोटो)

यह निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के बाद लिया गया, जिसमें हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने की बात की गई थी। हाल ही में मेडिकल एज्युकेशन सचिव अम्बरीश कुमार और हॉस्पिटल प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने हॉस्पिटल का दौरा किया और मरीजों तथा स्टाफ से फीडबैक लिया।

सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम की लागत लगभग 20 लाख

मरीजों ने एसी और कूलर की मांग की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। इस सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम की लागत लगभग 20 लाख रुपए है और यह न केवल मरीजों को राहत प्रदान करेगा, बल्कि यहां काम करने वाले स्टाफ के लिए भी एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित करेगा। इस सुविधा से लगभग डेढ़ लाख मरीजों को लाभ होगा, जो स्किन और आंखों की समस्याओं के लिए हॉस्पिटल आते हैं।

End Of Feed